पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया भूमिपूजन, बोले- सरकार ने बढ़ाई पंचायतों की ताकत | Minister of State for Panchayat Ramkhelavan Patel performed Bhumi Pujan, said – Government has increased the power of Panchayats

- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Minister Of State For Panchayat Ramkhelavan Patel Performed Bhumi Pujan, Said – Government Has Increased The Power Of Panchayats
सतना38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन अंतर्गत कन्देहली गांव में सिंधौल-पपरा रोड़ का भूमिपूजन किया। 3.95 किलोमीटर की सिंधौल-पपरा रोड़ का निर्माण 4 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, वन समिति के सभापति हरीशकांत त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष माया पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, रमाशंकर मिश्रा सहित स्थानीय प्रतिनिध एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पंचायतों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे पहले है। पंचायतों का विकास करके प्रदेश को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में चाहे कोई भी क्षेत्र हो, उन्हें विकास की संभावानाओं से दूर नहीं रहने दिया जाएगा। सभी योजनाओं के विकास कार्य किए जाकर गांवों को उन्नत और विकसित बनाया जाएगा। राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी। आज सड़क का भूमिपूजन हो गया है। शीघ्र ही निर्माण एजेंसी द्वारा काम शुरु कर समय-सीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा। सड़क निर्माण हो जाने से व्यापारियों, कृषकों, राहगीरों और यात्री वाहन चालकों को सुगम यातायात का अनुभव होगा।
पंचायतों के मार्गदर्शन के लिए राज्य सरकार सदैव सहयोगी रहेगी
राज्यमंत्री पटेल ने बताया कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने पंचायतों को ज्यादा से ज्यादा शक्तियां प्रदान करते हुए प्रशासकीय कार्यों की मंजूरी के लिए ग्राम पंचायत की सीमा 15 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपए कर दी है। पंचायतों के मार्गदर्शन के लिए राज्य सरकार सदैव सहयोगी रहेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों और जन-भागीदारी से प्रदेश को देश में विकास मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणवासी भी अपनी पंचायतों के चहुमुंखी विकास के लिये पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय, संवाद और संपर्क बनाकर रखें।
शासकीय उचित मूल्य दुकान का किया लोकार्पण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ग्राम कन्देहली में शासकीय उचित मूल्य दुकान का विधिवत पूजा-पाठ कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पात्र व्यक्तियों को उचित मूल्य की दुकान से राशन उपलब्ध कराकर उनकी खाद्य सुरक्षा के अधिकारों को मजबूती प्रदान कर रही है और उनके जीवन को सरल और सुगम बना रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक राशन दुकानों में अन्न उत्सव मनाकर राशन का वितरण प्रतिमाह किया जा रहा है। साथ ही राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमिता नहीं हो, इसके लिये सरकार द्वारा सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। लोकार्पण के दौरान सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष माया पांडेय, सरपंच प्रेमवती साहू सहित पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Source link