एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

नम आंखों से दी मृत किसान को विदाई, दुखी पिता ने कहा खाद के चक्कर मे बेटा खोया खाली पड़े खेत 

किसान के हक की लड़ाई लड़ेगी आम आदमी पार्टी : अमित भटनागर

मृतक किसान के पिता ने कहा पानी न मिलने से गई बेटे की जान 

बिजावर, छतरपुर, 25 नवंबर//  बिजावर कृषि मंडी में मृत किसान दयाराम अहिरवार को  उनके गांव के लोगों ने नम आंखों के साथ विदाई दी। मृत्यु दयाराम के पिता का हाल बेहाल है रोते हुए बोलते हैं कि खाद के चक्कर में उन्होंने अपना जवान बेटा खो दिया, वह यह कहना नही भूलते कि बेटे को पानी मिल जाता तो जान बच जाती। पत्नी बच्चों सहित परिवार में सब का हाल रो रो के बेहाल है। सुबह से आम आदमी पार्टी के नेता अमित भटनागर मृतक किसान के गाँव बक्सवाहा पहुंचे, जहां उन्होंने किसी तरह से परिवार के लोगों को ढांडस बधाया।

 गौरतलब है कि बिजावर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बक्सवाहा ग्राम के 40 वर्षीय किसान दयाराम अहिरवार खाद के लिए पिछले 10 दिन से कृषि मंडी बिजावर के चक्कर लगा रहे थे, और गुरुवार को खाद के चक्कर मे उन्हें अपनी जान तक गवानी पढ़ी। मृतक किसान के पुत्र रवि अहिरवार और पिता झालुआ अहिरवार ने आप बीती जिसके अनुसार मृतक किसान दयाराम अहिरवार और उनके भाई अमरजीत अहिरवार के बीच में लगभग 5 एकड़ जमीन है, महँगी जुताई  दयाराम पिछलेदस दिन से कृषि मंडी बिजावर के चक्कर लगा रहे थे। उनके बेटे रवि ने बताया कि सबके खेत बुबने लगे थे, इसलिए पिताजी को चिंता रहती थी कि उनके खेत की खाद न मिलने से समय से बोनी न हो पाने की चिंता सताती रहती थी, पिता ने खेती के लिए पैसा भी उधारी पर उठा रखा था। गुरुवार को पिताजी और दादाजी दोनों खाद लेने बिजावर गए थे जहां से जीवित नहीं लौटे। मृतक दयाराम के पिता झालुआ अहिरवार का कहना  था कि खाद के लिए हम लोग घर से जल्दी निकल गए थे वहाँ सुबह 8:30 बजे ही हम कृषि मंडी में पहुँच गए लेकिन कार्यालय 11;30 बजे खुला इसके बाद हम लोग लाइन में लगे रहे, हमें लगभग दो बजे खाद मिला लेकिन तब तक हमारे बैठे दयाराम की तबियत अचानक बिगड़ गई और वो खड़े खड़े 1 दम से नीचे गिर गए जब मैं उनके पास भागा तो उन्होंने पानी माँगा, पानी के लिए हम लोग पास में खड़े टैंकर की तरफ़ दौड़े, टैंकर में पानी नहीं था कई लोग टैंकर के पास पहुँचे टैंकर को हमारे ही गाँव के शोभरन सिंह ने भी हिलाया तो चुल्लू में थोड़ा सा पानी निकला और वो पानी बहुत ही गंदा और जंग भरा था, हम उस पानी को वही फेंककर पानी की तलाश में आगे बढ़े काफ़ी तलासने के बाद थोड़ी दूर हमें थोड़ा सा पानी मिला जिसे हमने दयाराम को पिलाया पर अब तक लगभग 20 से 25 मिनिट निकाल चुके थे, हम लोग दयाराम को बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां थोड़ी देर के ईलाज के बाद डॉक्टरों ने दयाराम को मृत घोशित कर दिया।

बिजावर क्षेत्र में जागरूकता की अलख जगाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर ने उक्त दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपनी दुख संवेदनाएं व्यक्त की है। वह सुवह से ही बकस्वाहा पहुंच गए थे व मृतक किसान के परिवार को सांत्वना देते रहे। अमित भटनागर का कहना था कि प्रशासन पूरे मामले में अपनी लापरवाही छुपाना चाहता है, प्रशासन पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है लवकिं वे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, किसान की मौत को ऐसे ही जाया नही जाने देंगे मृतक के परिवार को न्याय और दोषियों को सजा दिला के रहेंगे। वो पूरे मामले से सबको अवगत कराएंगे। मृतक किसान दयाराम के ग्राम बक्सवाहा सहित आसपास के गांव मे शोक का माहौल है। 

 *किसान की जान जाने के बाद जागा प्रशासन, पानी छाव और अनाउंसमेंट की व्यवस्था* : गुरुवार किसान की जान जाने के बाद आज आनन फानन में बिजावर कृषि मंडी में पानी के लिए मटके रख दिये गए नया टैंकर लगा दिया गया साथ ही छाय व अनाउंसमेंट की व्यवस्था कर दी गई है, जबकि पिछले 1 माह से इन व्यवस्थाओं की मांग कई बार किसान व आप नेता अमित भटनागर कर चुके है। उक्त मामले से कृषि मंडी गोदाम प्रभारी गणेश कोरी सहित बिजावर एस.डी.एम. राहुल सिलाड़िया की भूमिक पर सबाल खड़ा हो गया है, साथ ही इस घटना से किसान आक्रोशित है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!