दिल्ली में प्रदूषण पर गजब पॉलिटिक्स… कट्टर दुश्मन दल आ गए साथ, निशाने पर आतिशी और केजरीवाल

नई दिल्ली. दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु की गुणवत्ता खराब हुई है. लेकिन, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली की आतिशी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विपक्षी दलों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस मुद्दे पर आप सरकार के घेर रही है. बीजेपी के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी ‘आप’ सरकार बड़ा हमला बोला है. देवेंद्र यादव ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान को लागू करने में विफल साबित हुई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के द्वारा लगातार प्रदूषण रोकथाम की घोषणाएं पूरी तरह खोखली साबित हुई है.
आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाके गैस चैम्बर बन गए हैं. शुक्रवार को राजधानी का औसत एक्यूआई लेवल 361 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर का माना जाता है. बीते कई सालों से दिवाली के बाद प्रदूषण का लेवल खराब हो जाता है. बीते कई दिनों से प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार पानी का छिड़काव अभियान शुरू कर रखा है. दो सप्ताह पहले भी रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ की लॉन्चिंग की गई थी.
प्रदूषण को लेकर बीजेपी के बाद कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में धूल प्रदूषण के विरुद्ध पानी छिड़काव अभियान केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए चलाया गया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले साल भी 14 नवंबर 2023 को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विशेष जल छिड़काव अभियान के तहत दिल्ली में 70 एंटी स्मॉग गन के साथ चलाया था, जो पूरी तरह विफल साबित हुआ. इस साल भी एक विधानसभा में सिर्फ 2 एंटी स्मॉग गन चलाने की योजना है, जो सिर्फ आंकड़ों में रह जाएगी है.’
कपिल मिश्रा पटाखा बेन से परेशान
वहीं, दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के पटाखा बेन पर आप सरकार की चुटकी लेते हुए कहा, दिल्ली में कल और आज के AQI में कोई बहुत भयानक अंतर नहीं. च ये है कि 20 दिन बाद स्मॉग आएगा और तीन महीने दिल्ली सांस नहीं ले पाएगी. उसे रोकने में सुप्रीम कोर्ट भी फेल होगा और दिवाली बैन करने वाले निकम्मा केजरीवाल भी. माईलार्ड, पोल्युशन से लड़ो, हिंदू बच्चों के पटाखों से नहीं.’
कुलमिलाकर दिवाली के बाद एक्यूआई स्तर बहुत खराब श्रेणी से भी अधिक गिर गया है. शुक्रवार को सीपीसीबी रिपोर्ट में दिल्ली के आसमान पर जहरीले धुंए की मोटी परत छाई हुई है और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में एक्यूआई 300-400 के बीच रहा. जो आदमी के स्वास्थ्य को जोखिम पैदा करने वाला है. दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में कहीं भी 300 से कम एक्यूआई स्तर नजर नही आया, जो आने वाले समय में दिल्ली वालों के लिए खतरे की घंटी है. खासकर, आनंद विहार, चांदनी चौक, सोनिया विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और नार्थ कैंपस में एक्यूआई का लेवल 390 से 400 के गंभीर स्तर पर बना हुआ है.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, BJP Congress, Delhi news, Delhi pollution
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 20:52 IST
Source link