खाद न मिलने पर गुस्साएं किसान सड़कों पर उतरे, लगाया जाम: एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला जाम

लवकुशनगर – फसल के लिए किसानों को खाद न मिलने से गुस्साएं किसानों ने सोमवार को सड़क पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी खाद तक मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। खाद न मिलने से परेशान किसानों ने सोमवार को सुबह करीब दस बजे से पुराना बस स्टैंड स्थित स्वामी विवेकानंद तिराहे पर कई गांवों के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर खाद की समस्या के चलते चक्का जाम कर दिया। जिससे करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और आवागमन बाधित रहा। जानकारी मिलने पर एसडीएम निशा बांगरे मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया और आस्वासन दिया कि इस समस्या को दूर कर जल्द ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी तब जाकर करीब एक घंटे बाद किसानों ने जाम खोला।
किसान खाद लेने के लिए सुबह से आकर दिन भर लाइन में लगे लगे रहते और शाम को खाली हाथ घर लौट जाते हैं। यह सिलसिला लगातार कई दिन से चल रहा है।
किसानों का कहना है की लाइन लग जाती है लेकिन लाइन में लगे लोगों को खाद नहीं मिलता, लाइन ज्यों की त्यों लगी रहती है और खाद बंट जाता है। पता नही यह कैसे हो रहा है।
किसानों का आरोप है कि खाद विक्रेताओं द्वारा बिक्री में हेरफेर किया जा रहा है। उनके पास स्टॉक में खाद होने के बावजूद स्टॉक निल बताया जा रहा है। किसानों ने मांग की है कि खाद विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन स्टॉक रजिस्टर का मिलान पॉस-मशीन में बिक्री के ब्यौरा से किया जाए।