देश/विदेश

10 मगरमच्छों के बीच जा फंसा ‘अंधा’ तेंदुआ, पंजे मारकर छीनने लगा शिकार, देखिए फिर आगे क्या हुआ!

वाइल्डलाइफ से जुड़े हैरान कर देने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. इनमें से किसी वीडियो में शेर आपस में ही लड़ते हुए दिख जाते हैं, तो कभी शेर के शिकार को लकड़बग्घे छीन ले जाते हैं. ये सारी चीजें जंगल में बहुत ही सामान्य है. लेकिन जान की परवाह हर जानवर को होती है. जब वो खतरा महसूस करता है, तो वहां से निकलना ही उसके लिए ठीक रहता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ स्टीफन क्रुइसबर्ग (Stefan Cruysberghs) ने जांबिया के लुआंगवा नेशनल पार्क ( Luangwa National Park) में कैद किया. इस वीडियो को यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings) ने शेयर किया है.

वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर स्टीफन क्रुइसबर्ग, दक्षिण लुआंगवा में सुबह-सुबह सफारी पर थे, जब उन्हें मगरमच्छों का झुंड दिखाई दिया, जो शिकार को खाने में व्यस्त था. स्टीफन ने उन मगरमच्छों को देखने के लिए थोड़ी देर वहां रुकने का प्लान बनाया और देखा कि वे पुकू मृग (हिरण) को खा रहे थे. शायद उस हिरण को किसी दूसरे शिकारी ने शिकार करके वहां छोड़ दिया था, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक और बड़े नील मगरमच्छ खा रहे थे. स्टीफन ने देखा कि लगातार शिकार के गंध को महसूस कर अन्य मगरमच्छ किनारे की ओर आ रहे हैं. बता दें कि एक नील मगरमच्छ एक बार के भोजन में अपने शरीर के वजन का 50% से ज़्यादा खा सकता है. ऐसे में ये हिरण उनके खाने के हिसाब से बहुत ही छोटा शिकार था. सभी मगरमच्छ शायद इसकी वजह से बहुत चिड़चिड़े थे!

स्टीफन ने कहा कि ये सबकुछ चल ही रहा था कि तभी अचानक झाड़ियों से एक तेंदुआ टहलता हुआ आया. उसे देखने के बाद कौन सोच सकता था कि कोई दूसरा शिकारी भी आस-पास होगा? हालांकि, थोड़ी देर में ही ऐसा लगा कि तेंदुए ने ही पुकू को पकड़ा था और उसे छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब, जब वह वापस लौटा तो पाया कि उसे मगरमच्छों के झुंड खाने लगे. इस स्थिति में तेंदुए आमतौर पर वापस लौट जाते हैं. लेकिन ये तेंदुआ अलग था. वो तुरंत मगरमच्छों के बीच जाकर अपने शिकार को चुराने की कोशिश करने लगा. तेंदुआ मगरमच्छों के ढेर के बीच से अपना रास्ता बनाता हुआ आगे बढ़ा, बस एक जगह की तलाश में जहां वह घुस सके. उसे कुछ झटकों से भी बचना पड़ा, लेकिन यह उसे रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था. आखिरकार उसे वह जगह मिल ही गई जिसकी उसे तलाश थी, और अब वह मूल रूप से एक बड़े मगरमच्छ से आमने-सामने था! बस बेतहाशा खींचतान करता हुआ, एक टुकड़ा पकड़ने की कोशिश करता रहा.

तेंदुए को देखकर ऐसा लगा मानो वह अंधा हो, क्योंकि इतने सारे मगरमच्छों के बीच जाकर शिकार को पाने की कोशिश करना उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता था. हालांकि, तेंदुआ ने ऐसा किया, लेकिन ज्यादा कुछ मिल नहीं पाया. इस निराशा में तेंदुए ने एक मगरमच्छ के नाक पर पंजा भी मारा. हालांकि, तेंदुआ पुकू के केवल दो छोटे टुकड़े ही ले पाया, उसके बाद उसे भागना पड़ा. शायद उसे अहसास हो गया कि शिकार के अंत में यह इतना जोखिम उठाने लायक नहीं था, लेकिन इसे देखना अविश्वसनीय था! यूट्यूब पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर 11 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 32 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. जबकि सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो में हिप्पो भी उस तरफ बढ़ता हुआ दिखाई देता है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news, Wildlife Viral Video


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!