Three block level education officers suspended in Sagar | सागर में विकासखंड स्तर के तीन शिक्षा अधिकारी निलंबित: स्कूलों की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर संभागायुक्त ने की कार्रवाई – Sagar News

सागर में तीन शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। ये कार्रवाई सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की है। इसमें खुरई के बीआरसीसी जनपद शिक्षा केंद्र के लोकमन चौधरी, मालथौन के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेपी अहिरवार और खुरई के विकासखंड शिक्
.
कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन और परिशीलन के बाद पाया गया कि सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षक खुद न आकर दूसरे लोगों से बच्चों को पढ़वा रहे थे। इन अधिकारियों ने इस गड़बड़ी पर कोई ध्यान नहीं दिया। स्कूलों की जांच भी नहीं की।
इसके बाद पहले पहले इन अधिकारियों को नोटिस दिया गया। उनका जवाब सही नहीं पाया गया। जांच में साबित हुआ कि ये अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे थे। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केंद्र खुरई लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन जेपी अहिरवार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई आरएस शर्मा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं। इसके बाद तत्काल निलंबन का आदेश लागू कर दिया गया ।
यह कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा के नियमों के तहत की गई है।
Source link