Congress’s protest continues in Rewa | रीवा गैंगरेप के विरोध में कांग्रेस का धरना: बोले- खुलेआम नशा बिक रहा, अपराधियों में पुलिस का डर नहीं – Rewa News

रीवा के गुढ़ में हुए गैंगरेप के विरोध में दीपावली के दूसरे दिन भी कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।
.
कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने बताया कि रीवा में गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हम लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कैंडल मार्च के जरिए भी विरोध जता चुके हैं। रीवा में इस तरह की घटना को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा। पुलिस और प्रशासन नशे के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर दिखावा कर रहा है। आए दिन रीवा में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।
गैंगरेप और नशे के बढ़ते कारोबार के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के मुताबिक गैंगरेप और महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार और खुलेआम बिक रहे नशे के विरोध में रीवा में कांग्रेस पार्टी का विरोध जारी रहेगा। बताया गया कि पुलिस प्रशासन और भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में 3 नवंबर को रीवा बंद का आयोजन किया गया है, जहां से सरकार को महिला सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा।
महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि हम इस साल दीपावली नहीं मनाने वाले हैं, जिस तरह से बेटी के साथ दरिंदों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया, उससे रीवा जिला शर्मसार है।
कानून व्यवस्था का डर अब अपराधियों में बिल्कुल भी नहीं बचा है। रीवा आज नशे का हब बनता चला जा रहा है। युवा पीढ़ी बुरी तरह से नशे की चपेट में है, लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार अपनी मस्ती में मस्त है। हो सकता है कि उन्हें ये सब दिखाई न दे रहा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार और महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। इस तरह की घटनाओं पर हम चुप नहीं रहने वाले। हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहने वाला है।
Source link