6 children fall sick after drinking drain water in Barwani | बड़वानी में नाले का पानी पीने से 6 बच्चे बीमार: उल्टी-दस्त से 3 की हालत बिगड़ी; इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर – Barwani News

बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम मनकुई में 6 बच्चे बीमार हो गए हैं। मापती फलिया के इन बच्चों को मंगलवार को पानसेमल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
.
बीमार बच्चों में शंकर (8), सुमन (6), मंगिता (8), आशा (6), प्रियंका (6) और अरुण (7) शामिल हैं। सोमवार रात 8 बजे बच्चों की तबीयत बिगड़ी। गाड़ी नहीं मिलने के कारण उन्हें रात में अस्पताल नहीं ले जाया जा सका।
डॉक्टर सीताराम सोलंकी ने अपनी टीम के साथ बच्चों का प्राथमिक उपचार किया। प्रियंका, आशा और शंकर की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इन तीनों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नाले का रुका पानी पीने से तबीयत बिगड़ी
परिजनों के मुताबिक बच्चे रविवार दोपहर पाटी ब्लॉक के ग्राम वाटलाबेड़ा में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। रास्ते में उन्होंने नाले का रुका हुआ पानी पिया। इसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई।
बीएमओ डॉ. अमृत बमनका की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने भी बीएमओ से चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली।
Source link