देश/विदेश

Maharashtra Politics Live News: Uddhav Thackeray Raj Thackeray Ready To Work Together, MNS And Shiv Sena UBT Alliance But Sanjay Raut Has A Condition | उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने साथ आने के संकेत दिए, शिवसेना यूबीटी और मनसे का गठबंधन संभव, संजय राउत ने रखी शर्त | महाराष्ट्र राजनीति लाइव अपडेट मुंबई न्यूज़

Live now

Last Updated:

Uddhav-Raj Thackeray Live News: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल हुई है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, दोनों ने एक-दूसरे के साथ आने की बात कही है. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर लेटेस्ट अपडेट्स देखिए.

Maharashtra Politics: साथ आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे.

Maharashtra Politics LIVE News: क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे? महाराष्ट्र में हर किसी के मन में आज यही सवाल है. ठाकरे खानदान के इन दो क्षत्रपों ने शनिवार को अपने बयानों से खलबली मचा दी. राज और उद्धव, दोनों ने अलग-अलग मंच से कहा कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित में निजी मतभेद को किनारे रखने को तैयार हैं. फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर के साथ पॉडकास्ट में राज ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के बड़े हित के लिए छोटे-मोटे विवादों को अलग रख सकते हैं. राज ने कहा कि वे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ काम कर सकते हैं, बशर्ते वह इसके लिए तैयार हों.

वहीं, उद्धव ने भारतीय कामगार सेना की 57वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘…मैं (राज ठाकरे के साथ) साथ आने के लिए तैयार हूं. मैं छोटी-मोटी घटनाओं को अलग रखते हुए महाराष्ट्र के हित में आगे आने के लिए तैयार हूं. मैंने सभी झगड़ों को खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र का हित मेरी प्राथमिकता है.’ हालांकि, उद्धव के खास संजय राउत ने दोनों भाइयों के साथ आने की एक शर्त रख दी. राउत ने कहा कि अगर राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे बीजेपी से रिश्ता तोड़ दें तो हम जरूर उनसे बात करेंगे. ठाकरे फैमिली की पॉलिटिक्स और महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

Maharashtra News LIVE: अगर साथ आए उद्धव और राज तो…

महाराष्ट्र सरकार में संजय सिरसात (शिंदे कैंप) ने कहा, ‘राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कभी भी एक साथ नहीं आएंगे और यह पॉसिबल नहीं है. अगर इन दोनों की युति होती भी है तो क्या उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ छोड़ेंगे? क्या राज ठाकरे अगर उद्धव ठाकरे आते हैं तो क्या वह भी कांग्रेस-एनसीपी से जाएंगे? राज ठाकरे कभी भी कांग्रेस-एनसीपी के साथ नहीं जाएंगे और उद्धव ठाकरे भी कभी भी एनसीपी-कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे तो यह साफ है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का गठबंधन होना बहुत मुश्किल है.’

Maharashtra News LIVE: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देंगे: उद्धव

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देगी. ठाकरे का यह बयान राज्य सरकार द्वारा कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों के लिए हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर अनिवार्य करने के फैसले के बाद आया है. शिवसेना (उबाठा) की श्रमिक शाखा ‘भारतीय कामगार सेना’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को हिंदी भाषा से कोई परहेज नहीं है, लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि इसे क्यों थोपा जा रहा है?

Maharashtra News Live: संजय राउत ने बताई उद्धव की वो शर्त

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘राज ठाकरे ने कहा है कि अगर दोनों भाइयों के बीच कोई शिकायत है, तो मैं अपना अहंकार अलग रखूंगा और महाराष्ट्र के सर्वोत्तम हितों के लिए इसे (शिकायत) दूर करूंगा. जिस पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम भाई हैं और हमारे बीच कोई शिकायत नहीं है और अगर कोई है, तो मैं उसे दूर कर दूंगा. लेकिन, आपको महाराष्ट्र और शिवसेना (UBT) के दुश्मन को अपने घर में जगह नहीं देनी चाहिए… अगर आप इस पर सहमत हैं, तो हम निश्चित रूप से बात करेंगे.’

Maharashtra News LIVE: उद्धव और राज के साथ आने की संभावना पर क्या बोला शिंदे गुट?

शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, ‘राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों साथ में आ रहे हैं, यह बातें पहले भी आ चुकी हैं लेकिन दोनों भाई आए नहीं. महायुति काफी मजबूत सरकार है महाराष्ट्र में और हम महाराष्ट्र की जनता और मराठियों के हित में काम कर रहे हैं. जब यह दोनों भाई साथ में आ जाएंगे, उसके बाद हम इसके ऊपर कोई कमेंट करेंगे लेकिन यह सिर्फ अभी एक स्पेक्यूलेशन जैसी बातें हैं.’

homemaharashtra

अगर राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे… उद्धव के ‘राजदार’ संजय ने खोल दिया पूरा प्लान?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!