Rewa Zone DIG’s first visit to Sidhi | रीवा जोन डीआईजी का सीधी में पहला दौरा: महिला और साइबर अपराधों पर विशेष फोकस, थाना प्रभारियों को दिए सुरक्षा के निर्देश – Sidhi News

रीवा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह ने पदभार संभालने के बाद शनिवार को सीधी का पहला दौरा किया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।
.
डीआईजी ने शुक्रवार को सभी थाना प्रभारियों से परिचयात्मक बैठक की थी। शनिवार को दोपहर 2 बजे सीधी पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को महिला अपराध, आर्थिक अपराध और साइबर क्राइम पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बहरी स्थित हाईटेक थाने का निरीक्षण कर उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई, वृक्षारोपण और जनता से बेहतर संवाद पर जोर दिया। डीआईजी ने तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक पुलिसिंग को एक साथ लाने की बात कही।
उन्होंने थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर जमीन विवादों के समाधान पर भी जोर दिया।
डीआईजी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और महिला-बाल अपराधों के प्रति जागरूक करने को कहा। ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों से संतुलित और सहयोगी व्यवहार रखने की सलाह दी। यह दौरा जिले की कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।
Source link