IT Conclave will be held in Indore on 27 April | 27 अप्रैल को इंदौर में होगी आईटी कॉन्क्लेव: सैटेलाइट डिजिटल डेटा डिस्प्ले करेगा नदी-तालाब में कितना पानी – Bhopal News

समीक्षा बैठक में सीएम, सीएस और अन्य विभागीय अधिकारीगण
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में मप्र के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा और आने वाले समय में होने वाले जनक
.
बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार दो अलग ऋतुओं (प्री और पोस्ट मानसून) की सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल मैपिंग करना संभव हुआ है। नदियों और पुरानी जल संरचनाओं का वर्गीकरण भी आसान हुआ है। इससे जल संरचनाओं के नाम, उनकी जियो टैगिंग करके लोकेशन सुनिश्चित करने का काम भी हो रहा है। निश्चित ही यह सराहनीय प्रयास है।
राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन भी होगा इंदौर में 27 अप्रैल को कॉन्क्लेव के साथ राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में कई काम हो रहे हैं।
बैठक में सीएस अनुराग जैन और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सीएम बोले-छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने प्रतिस्पर्धाओं से जोड़ें सीएम ने कहा कि विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न स्पर्धाओं से जोड़ा जाए। उज्जैन स्थित साइंस सिटी, वेधशाला और प्लेनेटोरियम का भ्रमण करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए। बैठक में अफसरों ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने प्रदेश के सात सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को नई दिल्ली और चंडीगढ़ के प्रमुख संस्थानों के भ्रमण के लिए वंदे भारत ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की है।
भोपाल गौरव दिवस पर होगा ड्रोन शो सीएम ने कहा कि भोपाल गौरव दिवस पर ड्रोन शो जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएं। मालूम हो कि हर साल एक जून को भोपाल गौरव दिवस पर राजधानी में कई बडे़ आयोजन होते हैं।
हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से जिलों में हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इन शिविरों के साथ दिव्यांगजनों के हित में हेल्थ चैकअप और उनके लिए उपयोगी उपकरणों के वितरण का कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाल ही में मुरैना में आयोजित हेल्थ कैंप एक आदर्श उदाहरण है। जहां बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हुए।
अगले तीन महीने इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अगले तीन महीनों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा की।
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव आने वाले समय में हर घर जल के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण करने वाले जिलों में हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
- सहकारिता और पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित गोपाल सम्मेलन।
- डॉ. अम्बेडकर कामधेनु योजना, विद्यार्थियों को लेपटॉप और ई-स्कूटी बांटने।
- मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना।
- पिछड़ी जनजाति वर्ग के सम्मेलनों, पेसा प्रतिनिधियों के सम्मेलन।
- प्रदेश में 70 बहुउद्देशीय केंद्रों के शुभारंभ।
- आवास योजना, श्रमिक कल्याण कार्यक्रम, मत्स्य कल्याण कार्यक्रम।
Source link