अजब गजब

Rajat Sharma’s Blog | फंस गये आसिम मुनीर: हमले रोको, वरना शिकस्त

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

भारतीय सेना ने शनिवार की सुबह पाकिस्तान के 8 प्रमुख वायु सेना अड्डों को तहस-नहस कर दिया। इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर, चुनियां, सियालकोट और पसरूर का रेडार साइट शामिल है। भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने आसमान से precision guided bombs गिराकर इन अड्डों को तबाह किया। इस बात का ध्यान रखा गया कि आसपास की सिविलियन आबादी को कम से कम नुकसान हो। सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान में जिन ठिकानों पर हमले हुए उमनें मुख्यत: तकनीकी इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंट्रोल सेन्टर, रडार साइट्स और हथियारों के अड्डे शामिल हैं। इससे पहले पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत में 26 ठिकानों पर रात को हमले किये। इनमें भारतीय वायु सेना के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज वायु सैनिक अड्डे शामिल हैं। भारतीय सेना की प्रवक्ता ने तस्वीरें दिखाकर बताया कि इन सारे एयर बेस पर बहुत कम नुकसान हुआ और जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

दूसरी तरफ, प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों में बने अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचाया। ये ठिकाने श्रीनगर, अवंतीपोरा और ऊधमपुर में हैं। पाकिस्तानी सेना ने पंजाब की तरफ आधी रात के बाद 1 बजकर 40 मिनट पर एक हाई स्पीड मिसाइल से हमला किया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की। राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राज कुमार थापा की गोलाबारी में मौत हो गई और उनके दो सहायक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। पंजाब के फिरोजपुर और जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों में कई नागरिक जख्मी हो गए। दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार औैर तीनों सेनाओं  के प्रमुखों के साथ बैठकर स्थित का जायजा लिया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की और कहा कि दोनों देश तनाव को खत्म करें।

भारत ने साफ कह दिया है कि तनाव खत्म करने की पहली जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसने सबसे पहले भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। पाकिस्तान में राजनीतिक नेता मायने नहीं रखते क्योंकि सारे बड़े फैसले आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर करते हैं। ये आसिम मुनीर ही तय करेंगे कि कब जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी रोकी जाय और पश्चिमी सीमा पर ड्रोन व मिसाइल के हमले बंद किए जायें। पाकिस्तान की अवाम सच्चाई जान चुकी है, भले ही पाकिस्तान की फौज ये दावा करती रहे कि भारतीय सेना को उसने काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन ज़मीनी हालात बिल्कुल अलग हैं। पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम बिलकुल चरमरा गया है और वह भारत के हमलों को रोकने में नाकाम साबित हुआ है। शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने तस्वीरें दिखाई और कहा कि भारतीय वायु सेना के एयर बेस को पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। शनिवार को चीन ने भी पाकिस्तान से कहा कि वह संयम से काम ले और तनाव को खत्म करे। अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को तय करना है कि क्या किया जाय। दुनिया में इस वक्त पाकिस्तान बिलकुल अलग-थलग पड़ चुका है और उसे अमेरिका, चीन और पश्चिमी एशियाई देशों से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। आसिम मुनीर के सामने एक ही विकल्प है:  हमले रोको, वरना शिकस्त।

पाकिस्तान की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री: भारत ने झूठे दावों की पोल खोली

शुक्रवार और शनिवार को भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा फैक्ट्री के तमाम झूठे दावों की पोल खोल दी। पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया था कि भारत की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के कोटली में राफेल विमान के गिरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत सरकार ने फौरन इस दावे को झूठा करार दिया। भारत ने साफ कहा कि उसकी किसी महिला पायलट को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पाकिस्तान के तमाम सोशल मीडिया हैंडल इन दिनों झूठ परोसने में लगे हुए है। कभी ये खबर देते हैं कि राफेल और सुखोई विमान मार गिराये गये, तो कभी ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय पायलट पकड़े गए। पाकिस्तान की टीवी मीडिया बड़े चाव से इन झूठे दावों के ढिंढोरे पीट रहे हैं। इनमें ज्यादातर वीडियो और तस्वीर या तो पुराने हैं या फर्जी हैं।

शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि कैसे पाकिस्तान झूठे आरोप लगाकर भारत में साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की फिराक़ में है। पाकिस्तान ने ये दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब को निशाना बनाने की कोशिश की थी। विक्रम मिसरी ने इसे “पागलपन से भरी कल्पना” करार दिया। मिसरी ने बताया कि सचाई ये है कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय गुरुद्वारे पर गोलाबारी की जिसमें एक रागी सहित कई सिखों को जान गंवानी पड़ी। इसी तरह पाकिस्तानी सैनिकों ने एक ईसाई मिशनरी स्कूल पर भी गोलाबारी की जिसमें कई छात्र घायल हुए। पाकिस्तान इस ड्रोन और मिसाइल युद्ध में बूरी तरह हार रहा है और उसका एयर डिफेंस सिस्टम बूरी तरह चरमरा गया है। इसीलिए पाकिस्तान भारत में लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ की प्रोपेगेंडा फ्रेक्ट्री चला रहा है। हम सभी को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे झूठे दावों को सोशल मीडिया पर बिल्कुल फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 09 अप्रैल, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!