अजब गजब

कटरा वैष्णो देवी में दिखे संदिग्ध ड्रोन, प्रशासन ने किया ब्लैकआउट

Image Source : FILE PHOTO
वैष्णो देवी मंदिर

कटरा (जम्मू): माता वैष्णो देवी की नगरी कटरा में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान में संदिग्ध ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन अखनूर के बॉर्डर एरिया से कटरा की ओर आया और वैष्णो देवी की पहाड़ियों के ऊपर से उड़ान भरते हुए उधमपुर की दिशा में चला गया।

पूरे इलाके में कंप्लीट ब्लैकआउट

ड्रोन की मूवमेंट की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं और सुरक्षित स्थानों की तलाश शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे इलाके में कंप्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ड्रोन मूवमेंट देखी

फिलहाल इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ड्रोन की मूवमेंट देखी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वे अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते।

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन की उड़ान का मकसद क्या था और यह कहां से संचालित हो रहा था।

(रिपोर्ट- राही कपूर)

यह भी पढ़ें-

‘हम पाकिस्तान के साथ पूरी तरह खड़े हैं’, भारत-पाक तनाव के बीच चीन का नया बयान

‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है’, पाकिस्तान के धोखा देने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दिया ऐसा रिएक्शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!