Sticks were used at two places in the reception | भोपाल में रिसेप्शन में 2 जगह चले लाठी-डंडे: एक बेहोश, तीन वाहन जले, दर्जनों पर केस – Bhopal News

भोपाल में शनिवार रात दो अलग-अलग शादियों में जमकर बवाल हुआ। कटारा हिल्स और अवधपुरी इलाके में रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुए झगड़ों ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। कहीं मोहल्ले के लड़कों ने दूल्हे के घरवालों पर लाठी-डंडे बरसाए तो कहीं 6 साल पुरा
.
कटारा हिल्स में रिसेप्शन के बीच घुसकर की मारपीट, सास एम्स में भर्ती
कटारा हिल्स इलाके के लहारपुर गांव में शनिवार रात हरिओम गिरी के भतीजे रामू का रिसेप्शन चल रहा था। तभी नगुआ, धनुआ और दीनू समेत कुछ युवक अचानक पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जब दूल्हे के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हमले में हरिओम गिरी की सास रजनी गोस्वामी बेहोश हो गईं।
उन्हें गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हरिओम की शिकायत पर नगुआ, धनुआ, दीनू समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है और घटना की वजह की तफ्तीश कर रही है।
अवधपुरी में रिसेप्शन में भिड़े दो गुट, तीन वाहन फूंके
वहीं, अवधपुरी के बीडीए रोड पर चल रही एक शादी में छह साल पुरानी रंजिश ने जमकर कहर बरपाया। अमन मकोरिया और गुड्डू बाथम, जो आपस में रिश्तेदार हैं, रिसेप्शन में आमने-सामने आ गए। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
गुड्डू और उसका गुट पिटाई के बाद भाग खड़ा हुआ, लेकिन अमन पक्ष ने गुड्डू के तीन वाहनों में आग लगा दी। सूचना मिलने तक तीनों वाहन जल चुके थे। पुलिस के अनुसार , पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है।
एक पक्ष से अमन मकोरिया, देशराज, रानी, रिंकू, विशाल, हेमंत और गोविंद सराठे पर केस दर्ज हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष से गुड्डू बाथम, सूरज इंगले, भैयू रजक और भैयू रोजडे आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Source link