मध्यप्रदेश

Union Minister Seen On Bike – Madhya Pradesh News

टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक रविवार की रात टीकमगढ़ की सड़कों पर बाइक पर बैठकर शहर का जायजा लेते और लोगों से मिलते हुए नजर आए। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक रविवार को दिल्ली से टीकमगढ़ पहुंचे। शाम को उन्होंने अचानक बाइक पर बैठकर शहर का भ्रमण किया और कुछ लोगों के यहां शोक व्यक्त करने भी गए। करीब 30 मिनट तक वह टीकमगढ़ शहर की सड़कों पर बाइक से घूमते रहे, इसके बाद सिविल लाइन में स्थित अपने बंगले पर लौट आए।

आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद चुने गए

टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद चुने गए हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वे हमेशा लो प्रोफाइल रहते हैं। कभी ट्रेन से सफर करते हैं तो कभी टैक्सी से सीधे स्टेशन से घर पहुंच जाते हैं। टीकमगढ़ पहुंचने पर वे अक्सर बिना सुरक्षा के रहते हैं। कभी ई-रिक्शा, तो कभी बाइक से लोगों से मिलते हुए शहर में निकल जाते हैं। इसी तरह वह प्रतिदिन सुबह घूमने जाते समय हाथ में थैला लेकर सब्जी लेने भी मार्केट जाते हैं।

ये भी पढ़ें: नाबालिग को अकेला देखकर घर में घुसा पड़ोसी, फिर मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शालीनता और नम्रता उनकी पहचान

डॉ. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि सब्जी लेते समय वे उन लोगों से मिल लेते हैं जिनके पास समय कम होता है और उनकी समस्याएं सुनते हैं। इन्हीं समस्याओं के आधार पर वे लोकसभा में अपनी बात रखते हैं। सागर लोकसभा सांसद रहते हुए उनका पंचर बनवाते हुए वीडियो हो या  स्कूटर पर घूमने की फोटो–वीडियो, अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। शालीनता और नम्रता उनकी पहचान है। 

ये भी पढ़ें: इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर यात्री बस पलटी, मौके पर तीन की मौत, 13 यात्री घायल, चालक भागा

बिना सुरक्षा के ही रहते हैं

रविवार की रात जब वे टीकमगढ़ शहर की सड़कों पर घूम रहे थे, तो उनके साथ उनके प्रतिनिधि अनुराग वर्मा बाइक चला रहे थे, जबकि सुरक्षा के नाम पर कोई भी साथ नहीं था। प्रोटोकॉल की बात करें तो ऐसे में सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है, खासकर जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो। ऐसे में एक केंद्रीय मंत्री का बिना सुरक्षा के घूमना मध्य प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इस सवाल के जवाब में सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री जब भी टीकमगढ़ आते हैं तो अधिकांश समय बिना सुरक्षा के चलते हैं, क्योंकि सुरक्षा कारणों से वे उन लोगों से नहीं मिल पाते जिनकी सबसे अधिक समस्याएं होती हैं। इसलिए वे बिना सुरक्षा के ही लोगों के बीच पहुंचते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!