मध्यप्रदेश

Big achievement of Apollo Hospital Mahakoshal | अपोलो हॉस्पिटल महाकौशल की बड़ी उपलब्धि : सीएम: महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का उद्घाटन और अस्पताल का निरीक्षण किया – Jabalpur News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार की शाम जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल में लगी महाकौशल की प्रथम आधुनिक पेट स्कैन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक और कई विधाय

.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जबलपुर न सिर्फ महाकौशल बल्कि विंध्य, बुंदेलखंड व मध्यप्रदेश का अहम केंद्र है। ऐसे में जबलपुर में अपोलो हॉस्पिटल का शुभारंभ बड़ी उपलब्धि है। मां नर्मदा की नगरी संस्कारधानी में सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ इस नई सौगात के लिए मैं चेयरमैन डॉ. सौरभ बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया, डॉ. शोभित बड़ेरिया और उनके पूरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कष्ट के समय हॉस्पिटल भगवान के मंदिर की तरह लगता है। सीएम ने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा के लिहाज से अपोलो हॉस्पिटल में सब कुछ है।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़ेरिया हाउस पहुंचे और बागेश्वरधाम की पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से सौजन्य भेंट की।

गुरुदर्शन व आशीर्वचन आज अपोलो हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर बुधवार (14 मई) को शाम 6 बजे बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। ग्लोबल कॉलेज परिसर में गुरुदर्शन एवं आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पूर्व बागेश्वर धाम सरकार ने अपोलो हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!