MP Kulaste said- be proud of the army and daughters | सांसद कुलस्ते बोले- सेना और बेटियों पर गर्व करें: कहा- कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की टिप्पणी व्यक्तिगत – Dindori News

मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने वन मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंत्री के बयान को व्यक्तिगत और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
.
सांसद कुलस्ते ने कहा कि देश की सेना और बेटियों पर हमें गर्व होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। कर्नल सोफिया ने सेना की कार्रवाई की जानकारी देश को दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित किया था।
सांसद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मंत्री का बयान न तो देखा है और न ही सुना है। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विषय हो सकता है। कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोध करना कांग्रेस का स्वभाव है।
गौरतलब है कि वन मंत्री विजय शाह ने इंदौर के महू में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल सोफिया को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। यह बयान सांसद कुलस्ते ने अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या दान सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दिया।
Source link