Transport department imposed a fine of ₹61,100 on 18 vehicles | परिवहन विभाग ने 18 वाहनों पर लगाया ₹61,100 का जुर्माना: विदिशा में तीन वाहन जब्त, स्कूली वाहनों की भी जांच हुई – Vidisha News

विदिशा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार को विशेष जांच अभियान चलाया। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा और यातायात पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई बस स्टैंड, स्वामी विवेकानंद चौराहा
.
18 वाहन पकड़े, 61 हजार का जुर्माना वसूला
जांच के दौरान 18 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इनसे ₹61,100 का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं तीन वाहनों को जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में खड़ा किया गया है।
स्कूली वाहनों की भी हुई जांच
अभियान के दौरान स्कूल वाहनों की भी गहन जांच की गई। मगधम इंटरनेशनल स्कूल के 6 वाहन, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के 23 वाहन और विदिशा इंटरनेशनल स्कूल के 7 वाहन जांचे गए।
विदिशा इंटरनेशनल स्कूल के वाहनों में कई कमियां पाई गईं, जिस पर स्कूल प्रबंधन को इन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
परिवहन टीम ने यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग और दस्तावेजों की वैधता की भी जांच की। अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source link