A smile bloomed on my face as soon as I got my old mobile | 41 लाख के 307 मोबाइल लोगों को वापस किए: भिंड के क्षेत्रों व झारखंड, राजस्थान, गुजरात समेत राज्यों से मिले; जवान, गृहिणी, छात्र खुश – Bhind News

भिंड में अलग-अलग क्षेत्रों से गुम हुए 307 मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस कर दिए हैं। इनकी कीमत 41 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। मोबाइल वापस पाकर लोगों जवानों, छात्रों और गृहिणियों के चेहरों पर मुस्कान आई।
.
बरामद किए गए मोबाइलों में आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रीयलमी, एमआई, मोटरोला, टैक्नो, इन्फिनिक्स और कीपैड मोबाइल शामिल हैं। सायबर सेल की मदद से अलग-अलग जिले, शहर व राज्यों से बरामद किए।
जिले के 27 थानों को CEIR पोर्टल से गुम मोबाइलों को ट्रैक करने में मदद मिली। ये मोबाइल भिंड एसपी असित यादव ने गुरुवार को लोगों को दिए। इस दौरान सायबर सेल टीम और थानों की टीम मौजूद रही।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने कहा
जवानों ने कड़ी मेहनत और लगन से गुम हुए मोबाइल को बरामद किए है। साइबर सेल पुलिस थानों की टीम क इस सफलता के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मोबाइल मिलते ही युवक के चेहरे पर छाई मुस्कान। एसपी से युवक बोलाः धन्यवाद सर।
सैनिक, आम जन व छात्रों के चेहरे खिले जिन लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए, उनमें भारतीय सेना, पुलिस, होमगार्ड, पूर्व सैनिक, माली, खिलाड़ी, छात्र, गृहिणी, शिक्षक, पत्रकार और आम नागरिक शामिल हैं। कुछ ऐसे भी लोग थे जो आर्थिक कारणों से नया मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे। एक छात्र राजेंद्र सिंह ने बताया, करीब दो माह पहले बाजार में किसी काम से जाते वक्त मोबाइल गुम हो गया था। मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद टूट चुकी थी। लेकिन जब पुलिस ने वापस किया तो ऐसा लगा जैसे कोई सपना सच हो गया।
अलग-अलग राज्यों से मिले मोबाइल गुम मोबाइल ढूंढने का अभियान एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में चला। इसमें सायबर सेल टीम ने सभी थानों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर मोबाइल ट्रैसिंग के लिए सजग किया और निरंतर मॉनिटरिंग की। इस अभियान में अक्टूबर 2024 से 15 मई 2025 तक कुल 307 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹41.80 लाख है। ये मोबाइल भिंड जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, असम और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से बरामद किए गए।
Source link