पहली बार कैमरे में कैद हुआ वो खौफनाक पल जब धरती दो हिस्सों में फट गई, देखें वीडियो – News18 हिंदी

सिर्फ झटके नहीं, इस बार धरती ने खुद को फाड़ डाला और वो भी कैमरे के सामने. म्यांमार में 28 मार्च 2025 को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के दौरान इतिहास में पहली बार ‘फॉल्ट रप्चर’ को रियल टाइम में कैमरे में कैद किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह धरती बीच से चीरती है, दो टुकड़ों में बंटती है और एक हिस्सा दूसरे से खिसक जाता है. ये वही भूगर्भीय प्रक्रिया है, जिसे साइंटिस्ट्स फॉल्ट रप्चर कहते हैं लेकिन आज तक ये सिर्फ ग्राफ़िक्स या सैटेलाइट डेटा में ही देखा गया था, ऐसे लाइव वीडियो में नहीं. अगर आप इस वीडियो को स्लो कर दें, तो ज़मीन के दो ब्लॉक्स को एक-दूसरे से अलग होते हुए देख सकते हैं, जैसे किसी अदृश्य शक्ति ने पूरा लैंडस्केप ही सरका दिया हो. ये वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि भूवैज्ञानिकों के लिए भी ये एक दुर्लभ और गेम-चेंजर सबूत है. देखें वीडियो
Source link