देश/विदेश

5 दिन तक चलेगा बारिश और बिजली का तांडव! 7 राज्यों में रेड अलर्ट, घर से बाहर मत निकलें

Mausam News: भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. कहीं भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं भारी बारिश ने अलर्ट जारी करवा दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.

डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, राजस्थान में अगले 4-5 दिन तक हीटवेव बनी रहेगी. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी लू की स्थिति हो सकती है. राजस्थान के गंगानगर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उनके अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ समय से चल रही गर्मी की लहर अब कम होने के आसार नहीं हैं. क्योंकि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का कोई खास प्रभाव नहीं दिखेगा.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए खास चेतावनी जारी की गई है जहां गर्म हवाओं के साथ-साथ गर्म रातों (Warm Night) का भी अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी 1-2 दिन बाद गर्मी की लहर शुरू हो सकती है.

पढ़ें- बहन वाले बयान पर मंत्री जी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार: विजय शाह से कहा – जिम्मेदारी से बोलिए

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का कहर
केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी रहेगी, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. (फाइल फोटो PTI)

दिल्ली-NCR में धूल भरी हवाओं का असर
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और धुंध की स्थिति बनी रही. डॉ. कुमार के अनुसार, यह स्थिति दबाव के अंतर (प्रेशर ग्रेडियंट) के कारण बनी. राजस्थान में ज्यादा गर्मी के चलते दबाव कम है, जबकि आसपास के राज्यों में दबाव ज्यादा है. इस वजह से धूल भरी हवाएं NCR तक पहुंचीं.

मध्य भारत में हल्की बारिश की उम्मीद
मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि ये गतिविधियां बहुत व्यापक नहीं होंगी. डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की लहर का अनुमान है. राजस्थान के गंगानगर जैसे क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मध्य भारत में भी मौसम साफ रहेगा. लेकिन मध्य प्रदेश में एक-दो दिन बाद गर्मी की लहर शुरू हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है. जहां हीट वेव के साथ-साथ गर्म रातों (वर्म नाइट) का भी अलर्ट है.

मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

गर्मी से बचने के लिए:

  • खूब पानी पिएं
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें
  • दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें

बारिश और तेज हवाओं वाले क्षेत्रों के लिए:

  • बाढ़ और जलभराव से बचाव के इंतजाम करें
  • बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!