Posters put up against minister Vijay Shah in Ratlam | रतलाम में मंत्री विजय शाह के खिलाफ लगे पोस्टर: फोटो के साथ देशद्रोही बताया; समर्थन में आए सैलाना MLA डोडियार – Ratlam News

पोस्टर पर लिखा है, देश की बेटी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का लगातार विरोध हो रहा है। रतलाम शहर में अलग-अलग स्थानों पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।
.
इन पोस्टरों में मंत्री को ‘देशद्रोही’ बताया गया है। साथ ही लिखा गया है- “देश की बेटी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”। कुछ पोस्टरों में मंत्री का फोटो उलटे कमल के निशान के साथ लगाया गया है और नीचे लिखा गया है। पोस्टर सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कुछ पोस्टर गुरुवार दोपहर से शाम तक और कुछ देर रात लगाए गए।
पोस्टर्स पर ‘गौरव पोरवाल, डेलनपुर’ नाम लिखा है, जो इन्हें लगाने का दावा कर रहे हैं। बताया जा रहा है, प्रशासन और भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी मिलते ही कई स्थानों से देर रात पोस्टर हटवा दिए गए। इस बीच, गौरव पोरवाल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे विजय शाह को “भाजपा का दो कौड़ी का मंत्री” बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
रतलाम में मंत्री विजय शाह के खिलाफ लगाए पोस्टर।
‘आदिवासी हैं इसलिए टारगेट किया जा रहा’-सैलाना विधायक डोडियार मंत्री विजय शाह के समर्थन में अब रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार भी सामने आए हैं। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, ‘मुश्किल से किसी आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौका मिलता है। विजय शाह एक अनुभवी नेता हैं। पार्टी और विचारधारा अपनी जगह है, लेकिन हम श्री शाह का समर्थन करते हैं। उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे आदिवासी हैं।’
विधायक डोडियार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि ‘ऐसे विवादित बयान देने वाले मंत्री का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए, चाहे वह आदिवासी हों या गैर-आदिवासी।’
एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘MLA साहब, इतना परेशान क्यों हो रहे हैं? आदिवासी मंत्री की याद तब क्यों आती है जब उन पर कार्रवाई होती है? जब आदिवासी समाज पर अत्याचार, हत्या, बलात्कार और अन्य अन्याय होते हैं, तब ये सभी मंत्री चुप क्यों रहते हैं?’
माफी मांग चुके शाह, फिर भी विरोध हो रहा मंत्री विजय शाह मामले में कोर्ट के निर्देश पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। मंत्री विजय शाह ने वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। बावजूद, सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Source link