Satna Medical College will get budget | सतना मेडिकल कॉलेज को मिलेगा बजट: रामवन गमन पथ का होगा विकास, विंध्य एक्सप्रेस वे, पीएम श्री कॉलेज बनेगा – Satna News

आए दिन वेतन के लिए कर्मचारियों के आंदोलन की स्थिति का सामना कर रहे सतना मेडिकल कॉलेज की माली हालत सुधरेगी जबकि कॉलेज की शिक्षा के लिए महाविद्यालय की पुरानी चली आ रही मांग के बीच सतना को पीएम श्री कॉलेज की सौगात भी मिलेगी। इसके साथ ही 676 किमी लंबे वि
.
मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने रतलाम, दतिया, शिवपुरी के साथ सतना मेडिकल कॉलेज के लिए भी 631 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट में प्रावधानित की गई इस राशि मे से सतना के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हिस्से में भी राशि आएगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि सतना मेडिकल कॉलेज के लिए हॉस्पिटल बनवाए जाने की आवश्यकता पूर्ति पर खर्च की जाएगी अथवा इस रकम से कॉलेज की प्रशासनिक व्यवस्था और अन्य जरूरी खर्च किए जाएंगे।
रामवन गमन पथ पर ध्यान
प्रदेश सरकार ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वन गमन पथ के विकास पर भी फोकस किया है। बजट में श्रीराम वन गमन पथ को विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया गया है। जिसके तहत उन स्थानों को चिन्हित और विकसित किया जाएगा जहां भगवान राम ने वनवास काल के दौरान समय व्यतीत किया था। भगवान श्रीराम ने वनवास काल मे सर्वाधिक साढ़े 11 साल का समय सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र में व्यतीत किया था। इस अंचल में भगवान की स्मृतियां जगह जगह बिखरी पड़ी हैं। उम्मीद है कि सरकार के इस प्रोजेक्ट से इन तमाम पौराणिक और धार्मिक महत्व की धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा।
वित्त मंत्री ने प्रदेश के हर जिले में पीएम श्री कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा की है जिसका फायदा सतना को भी निश्चित तौर पर मिलेगा। सतना जिला मुख्यालय में एक और शासकीय महाविद्यालय की आवश्यकता पिछले काफी समय से महसूस की जा रही है। पीएम श्री कॉलेज के जरिये छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अब मैहर भी सतना से पृथक होकर अलग जिला बन चुका है लिहाजा एक पीएम श्री कॉलेज मैहर में भी बनेगा।
इसके अलावा सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली समेत विन्ध्य के जिलों को 676 किमी लंबे विन्ध्य एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।पुलिस विभाग में की जाने वाली भर्तियों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
Source link