Search for the youth continues near Parvati river in Sheopur | श्योपुर में पार्वती नदी के पास युवक की तलाश जारी: ससुराल में विवाद के बाद गायब हुआ, बाइक-मोबाइल पुलिया पर मिले, SDRF तैनात – Sheopur News

ससुराल में विवाद के बाद गायब हुआ कुंजबिहारी, पार्वती नदी में छलांग की आशंका
बड़ौदा तहसील के बालून्दा पुलिया से कलमुंडा निवासी कुंजबिहारी मीणा के लापता होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे पार्वती नदी की पुलिया पर उसकी बाइक, मोबाइल और बैग मिले।
.
कुंजबिहारी ने रात में अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और ससुराल में भी विवाद हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बाइक और मोबाइल तो मिल गए, लेकिन युवक गायब था।
परिजनों ने शनिवार सुबह बड़ौदा थाने में सूचना दी। इसके बाद बड़ौदा तहसीलदार मनीषा मिश्रा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
युवक का कोई सुराग न लगने पर सुबह 9 बजे श्योपुर से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया। टीम में अंकित सोलंकी, रितेश तिवारी, पवन नामदेव, सुनील भूरिया, विक्रम सिंह और बनवारी लाल शामिल हैं।
बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है या नहीं। प्रशासन और राहत दल लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
Source link