Employment fair at PM Shri College in Mauganj | मऊगंज के पीएमश्री कॉलेज में रोजगार मेला: 96 आवेदकों में से 30 युवाओं का 5 कंपनियों ने किया चयन – Mauganj News

पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16 मई को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन
मऊगंज स्थित पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16 मई को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 96 युवाओं ने पंजीयन कराया।
.
मेले में 5 निजी कंपनियों ने भाग लिया। उप संचालक अनिल दुबे के अनुसार, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा ने 6 और प्रगतिशील बायोटेक रीवा ने 12 युवाओं का चयन किया।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रीवा ने 4, डीएमसी फिनिशिंग (एमआरएफ टायर) ने 4 और आईसेक्ट ने 4 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
रोजगार मेले को सफल बनाने में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज और जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अनिल कुमार दुबे, संजय मिश्रा, अमित सिंह, उमेश मिश्रा, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, दीपांशु पांडे और मनोज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Source link