देश/विदेश

Operation Sindoor Proof Congress vs BJP: कांग्रेस MLA ने मांगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत, तो बीजेपी ने यूं किया पलटवार

नई दिल्ली. दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का बयान शर्मनाक है. आज पूरी दुनिया को पता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. जो लोग सेना के पराक्रम के सबूत मांग रहे हैं, ऐसे लोग देश के नागरिक नहीं हैं, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए.

कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के पहलगाम में धर्म पूछकर मारा या नहीं वाले विवादित बयान पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, “कांग्रेस की यह पुरानी आदत है. कांग्रेस हमेशा से देश के खिलाफ रही है. जब सभी पर्यटक खुद बयां कर रहे हैं कि धर्म पूछकर हमला किया गया था, यह सबके सामने आ चुका है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी ये लोग जानबूझकर देश में ऐसा माहौल खड़ा करते हैं, जिससे देश के अंदर विवाद हो.”

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने पर रविंद्र नेगी ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. आज पूरी दुनिया को पता है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी इसे दिखा रही है. उसके बाद भी कांग्रेस विधायक ऐसी बातें करते है इनको शर्म आनी चाहिए. ये लोग देश का हिस्सा नहीं है, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए.

सपा सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान पर भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, “मैं यह कह रहा हूं कि हम सब एक हैं, हम सब इस देश के नागरिक हैं. मैं जो कहना चाहता हूं, वह यह है कि हमें देश के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति पर गर्व होना चाहिए, चाहे उसका धर्म या जाति कुछ भी हो. हमें आपत्तिजनक टिप्पणी करके किसी का मनोबल नहीं गिराना चाहिए. आज कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी हमारी बहनों ने देश का नाम रोशन किया है और 140 करोड़ भारतीयों को ऐसी बेटी पर गर्व है, जिसने भारत की धरती पर जन्म लिया.”

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह पर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिस पर सभी को गर्व है, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम मानते हैं कि सभी को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है. जो भी संविधान और कानून के तहत कार्रवाई है, वो होनी चाहिए.”

भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “मेरा मानना है कि हम सभी को सशस्त्र बलों के साहस के प्रति अपना सम्मान बढ़ाना चाहिए. सेना ने जो कुछ हासिल किया है, उसकी प्रशंसा करने के लिए शब्द कम हैं. जब एक सैनिक सीमा पर लड़ता है, तो आप अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. जब वह सीमा पर आपके हितों के लिए लड़ने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर जाता है और फिर कुछ घटिया राजनेता गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं, तो इससे सेना के मनोबल गिरता है.”


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!