Hindu organization demonstrated against love jihad in Vidisha | विदिशा में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू संगठन का प्रदर्शन: सीएम के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा; NIA से जांच की मांग – Vidisha News

सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता और महिलाएं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
विदिशा में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को लव जिहाद के मामलों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता और महिलाएं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
.
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल के TIT कॉलेज, इंदौर, उज्जैन, दमोह, सागर, पन्ना, छतरपुर और नरसिंहपुर में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने इसे एक संगठित अपराध बताया है।
अनाथ और नाबालिग पीड़िताओं के लिए पुनर्वास योजना की मांग
वहीं, संगठन की ओर से ज्ञापन में कई मांगें रखी गई हैं। जिनमें NIA से जांच, संगठित अपराध की धाराएं जोड़ने और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग शामिल है। इसके साथ ही, अनाथ और नाबालिग पीड़िताओं के लिए पुनर्वास योजना लागू करने की मांग भी की गई है।
विदिशा में हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
हिंदू समाज की मांग- पुलिस वेरिफिकेशन हो अनिवार्य
हिंदू संगठनों ने स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और निजी संगठनों में कर्मचारियों और विद्यार्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने की भी मांग रखी। हिंदू समाज के शैलेश रघुवंशी ने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई पीड़िता भय या बदनामी के कारण FIR दर्ज नहीं करा पा रही हैं। इसलिए राज्य सरकार को खुद संज्ञान लेकर केस दर्ज करने चाहिए।
Source link