“_id”:”682815dc4d54ae052e0e9c4e”,”slug”:”gwalior-21-year-old-girl-gangraped-made-unconscious-and-kidnapped-in-an-ambulance-gwalior-news-c-1-1-noi1227-2958332-2025-05-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: छेड़छाड़, अपहरण, जबरन शादी और फिर गैंगरेप, ग्वालियर में 21 साल की युवती की आपबीती; जानें मामला”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
ग्वालियर में छेड़छाड़ के आरोपी ने राजीनामा नहीं करने पर दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी युवती को बेहोश कर ओरक्षा ले गए, जहां एक मंदिर में उससे जबरन शादी की। बाद में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अपने दो दोस्तों से भी कराया।
युवती को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म।
विस्तार
ग्वालियर में 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपियों ने युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया और फिर बेहोश कर ले गए। युवती को होश आया तो वह ओरछा में थी। जहां, आरोपी ने उससे जबरन शादी की और वापस ग्वालियर ले आया। इसके बाद लक्कड़खाना में एक खाली मकान में बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पिता की हत्या की धमकी देकर कोर्ट और थाने में युवती से झूठे बयान भी दिलवाए। आठ दिन तक युवती वन स्टॉप सेंटर में रही। घर लौटने के बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे, पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।