Punjab NIA Khalistani Network: NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, पंजाब में 15 जगहों पर मारे छापे, जानें क्या कुछ मिला?

Last Updated:
NIA Khalistani Network: एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब में 15 स्थानों पर छापेमारी की. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और उसके सहयोगियों के परिसरों से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की …और पढ़ें
एनआईए ने खालिस्तानियों के खिलाफ पंजाब में ऑपरेशन चलाया. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- एनआईए ने पंजाब में कई स्थानों पर छापेमारी की.
- खालिस्तानी नेटवर्क को तोड़ने के लिए एनआईए ने सघन ऑपरेशन चलाया.
- गुरदासपुर के एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले को लेकर यह कार्रवाई हुई है.
नई दिल्ली. प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए एनआईए ने पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में 15 स्थानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने कहा, “आज पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई तलाशी में मोबाइल/डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई.”
बयान में कहा गया है कि अमेरिका में रह रहे बीकेआई सदस्य एवं गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और उसके सहयोगियों शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी तथा विभिन्न देशों में रह रहे अन्य लोगों से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की गई.
एनआईए ने कहा कि पाकिस्तान में रह रहे बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का प्रमुख सहयोगी हैप्पी हाल ही में पंजाब और हरियाणा राज्यों में विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर कई ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार पाया गया है.
एनआईए के मुताबिक, घनी के बांगर पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले की जांच में पता चला था कि गिरफ्तार आरोपी, शमशेर और अन्य सहयोगियों के साथ हैप्पी के निर्देशों पर काम कर रहा था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Source link