इंदौर के खुड़ैल में दृश्यम फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी राोहित परमार ने एक मई को प्रेमिका के भाई विशाल पिता अजय की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को छोटी खुड़ैल के तालाब के पास गाड़ दिया। बाद में उसी के मोबाइल से परिजन को सांवरिया सेठ जाने का मैसेज किया ताकि किसी को शक न हो, हालांकि पूरा भेद खुल गया और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
एसपी हितिका वासल के अनुसार, आरोपी रोहित विशाल की बहन से प्रेम करता था। विशाल को बहन से प्रेम संबंध का पता चल गया जिसके बाद रोहित ने विशाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वासल के मुताबिक रोहित ने बताया कि विशाल को उसकी बहन से मेरे प्रेम संबंध का पता लगने के बाद वह मुझे ब्लैकमेल करता था। वह मुझे धमकाकर ब्लैकमेल कर 80 हजार रुपए ले चुका था। इसके बाद मैंने उसकी हत्या का प्लान बनाया। मैंने दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान हुए झगड़े में एक गोली वीरेंद्र के पैर में भी लगी थी।
हत्या के बाद मोबाइल रख लिया
रोहित ने बताया कि विशाल की हत्या के बाद उसने विशाल का मोबाइल रख लिया था। दो मई को उसके मोबाइल से विशाल के परिजन को मैसेज किया कि सांवरिया सेठ जा रहा हूं। इसके बाद रोहित मोबाइल लेकर सांवरिया सेठ भी गया ताकि पुलिस गुमराह हो। छह दिन बाद फिर दोबारा लिखा कि मैं अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहा हूं। इसलिए मुझे ढूंढ़ा नहीं जाए।
दोबारा निकलवाया शव
इस दौरान तेज बारिश हुई तो रोहित को लगा कि विशाल का शव गड्ढे में से ऊपर आ जाएगा। इसके बाद उसने दो लोगों को 40 हजार रुपए देकर फिर से शव को गहरे गड्ढे में दफनाया। बबलू खाड़वा और सोनू ने शव को और गहराई में दफनाया। इसके बाद डिकंपोज करने के लिए नमक डाल दिया। 15 दिन बाद खुलासा होने पर पुलिस ने शव निकाला और आरोपियों को पकड़ लिया।