देश/विदेश

Who is Lashkar commander Saifullah Khalid involved in Nagpur RSS headquarters terrorist attack । लश्कर कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर, RSS हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमले की साजिश में था शामिल

Last Updated:

Lashkar commander Saifullah Khalid: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया. वह नेपाल में लश्कर का मॉड्यूल संभालता था और भारत में आतंकियों को घुसाने का काम करता था.

हमलावरों ने सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान के सिंध में मार गिराया. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • सैफुल्लाह ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले में मुख्य भूमिका निभाई
  • इसके अलावा CRPF कैंप रामपुर पर हुए हमले में भी इसकी बड़ी भूमिका थी.
  • आईआईएससी बेंगलुरु पर 2005 में हुए हमले की साजिश में भी ये शामिल था.

लश्कर- ए- तैयबा से जुड़ा एक बड़ा आतंकवादी रविवार को पाकिस्तान में ही मारा गया. इस आतंकी का नाम है सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालिद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई. ये नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का पूरा मॉड्यूल संभालता था, इसका मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था. पिछले काफी समय से ये नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का काम देख रहा था.

इसे रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया. ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसेड़ने का भी काम करता था. सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का खास सहयोगी था. नेपाल में ये विनोद कुमार के नाम से ऑपरेट कर रहा था और इसने एक नेपाली युवती नगमा बानू से शादी भी कर रखी थी.

सैफुल्लाह खालिद अपने सारे काम नेपाल से विनोद कुमार के नाम से ऑपरेट करता था. (फाइल फोटो)

इसने नागपुर में संघ मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर हुए हमले में भी इसकी बड़ी भूमिका थी. आईआईएससी बेंगलुरु पर 2005 में हुए हमले की साजिश में भी ये शामिल था. फिलहाल ये पाकिस्तान के सिंध प्रांत के माटली से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और लश्कर के लिए लगातार आतंकियों की रिक्रुटमेंट कर रहा था.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय सहित नौ बड़े आतंकी ठिकानों को भारत ने तहस-नहस किया था और उसके बाद पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों को. ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन के बाद पाकिस्तान के अंदर ही ढेर हुआ लश्कर का ये आतंकी भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कह रखा है कि देश के दुश्मन जहां भी होंगे, वो बचेंगे नहीं. पिछले चार वर्षों में पाकिस्तान के अंदर ही कई बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं.

authorimg

ब्रजेश कुमार सिंह

लेखक नेटवर्क18 समूह में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं. भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से 1995-96 में पत्रकारिता की ट्रेनिंग, बाद में मास कम्युनिकेशन में पीएचडी. अमर उजाला समूह, आजतक, स्टार न्यूज़, एबी…और पढ़ें

लेखक नेटवर्क18 समूह में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं. भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से 1995-96 में पत्रकारिता की ट्रेनिंग, बाद में मास कम्युनिकेशन में पीएचडी. अमर उजाला समूह, आजतक, स्टार न्यूज़, एबी… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

लश्कर कमांडर सैफुल्लाह PAK में ढेर, RSS हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमले में था शामिल


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!