मध्यप्रदेश
Lights will be off for 4 hours in Neemuch tomorrow | नीमच में कल 4 घंटे लाइट बंद रहेगी: सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा, कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित – Neemuch News

नीमच में प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य के चलते 19 मई को बिजली कटौती की जाएगी। 11 केवी बघाना फीडर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा।
.
इस दौरान नाका नंबर 4, होली चौक, अहीर मोहल्ला, हनुमान नगर, लेवड़ा, अर्निया थाना, किलेश्वर मंदिर और बघाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती की अवधि को कम या ज्यादा किया जा सकता है।
Source link