मध्यप्रदेश

Darkness looms over Dabra-Gwalior highway | डबरा-ग्वालियर हाईवे पर छाया अंधेरा: 4 फ्लाईओवर की 250 स्ट्रीट लाइट बंद; रात में यात्रियों को परेशानी, दुर्घटना का खतरा – Dabra News

हाईवे पर लगी हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट्स बंद।

नेशनल हाईवे 44 पर टेकनपुर से डबरा के बीच स्थित चार फ्लाईओवरों पर पिछले एक साल से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। एनएचएआई ने दो साल पहले इन फ्लाईओवरों पर 250 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य शुरू किया था।

.

ये फ्लाईओवर डबरा बायपास पर सहराई गांव, पिछोर रोड, समूदन गांव और टेकनपुर बाईपास पर भरतरी रोड पर स्थित हैं। निर्माता कंपनी की लापरवाही से लाइटें एक साल देरी से लगीं। बिजली कनेक्शन की समस्या के कारण इन्हें चालू होने में 6-8 महीने और लगे।

हाईवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स।

अब तक नहीं हुई मरम्मत

पिछले साल नवंबर में लाइटें चालू हुईं। लेकिन कुछ महीनों में ही अधिकतर लाइटें खराब हो गईं। स्थानीय निवासियों ने हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी, हेल्पलाइन और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत की। फिर भी एनएचएआई का तकनीकी विभाग अब तक इन लाइटों की मरम्मत नहीं कर पाया है।

हाईवे पर लगे एक दर्जन से अधिक हाईमास्ट भी 90 फीसदी बंद पड़े हैं। कई शिकायतों के बावजूद इन्हें भी दुरुस्त नहीं किया गया।

एनएचएआई मैनेजर बोले- टेक्निकल टीम भेजी

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर जीएस रंधावा ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की शिकायत टेक्निकल विभाग की टीम की भेज दी गई है और जल्द ही इन्हें ठीक करवा दिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!