Fire broke out in the bakery-cafeteria at midnight, panic prevailed in the surrounding area | ग्वालियर के मयूर मार्केट में बेकरी-कैफेटेरिया में लगी आग: देर रात पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां, करीब 3 घंटे में पाया आग पर काबू – Gwalior News

थाटीपुर मयूर मार्केट में बेकरी-कैफेटेरिया में आग लगी।
ग्वालियर के थाटीपुर मयूर मार्केट में एक बेकरी-कम-कैफेटेरिया में रविवार-सोमवार दरम्यानी रात आग लग गई। स्थानीय लोगों ने रात 1 बजे पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं और करीब तीन दमकल गाड़ियों
.
सुबह 4 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। यह घटना मयूर मार्केट स्थित गुप्ता डेयरी के पास की है। आग से आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन दमकल कर्मियों के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है।
नगर निगम उपायुक्त और दमकल दस्ते के नोडल ऑफिसर सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि रात 1 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाटीपुर में एक कैफेटेरिया और बेकरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सबसे पहले मुरार से एक दमकल वाहन भेजा गया। इसके बाद दीनदयाल नगर, महाराज बाड़ा और मुख्यालय से भी एक-एक दमकल वाहन भेजे गए।
मुरार से पहुंची दमकल आग बुझाने का काम शुरू कर चुकी थी, तब तक अन्य तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। उस समय आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं। दमकल दस्ते ने तीनों गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
जिस इमारत में ये दुकानें थीं, वह अशोक जैन की बताई जा रही है। इस इमारत में अमित माहौर का कैफेटेरिया और माधव की बेकरी संचालित हो रही थी। दोनों दुकानों में रखा सारा फर्नीचर और सामान आग में जलकर खाक हो गया।
आसपास की दुकानें भी आ सकती थीं चपेट में
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के रहवासी घबरा गए। लोगों को डर था कि कहीं आग आसपास के मकानों और दुकानों को भी अपनी चपेट में न ले ले। इसी कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। जब आग पर काबू पाया गया, तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
उपायुक्त सत्यपाल चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही मुरार क्षेत्र की दमकल को तुरंत मौके पर भेजा गया। जब तक अन्य गाड़ियां पहुंचीं, मुरार की दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, जिससे आग ज्यादा फैल नहीं पाई।
Source link