जिस गाड़ी में चलते हैं शाहरुख खान, इस महिला के पास भी वही कार, अपने दम पर खरीदा 116 करोड़ का घर

Last Updated:
एक फैशन डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली व्रतिका गुप्ता (Vratika Gupta) ने सफलता की उस बुलंदी को छुआ, जहां पहुंचना आसान काम नहीं है. आज उनके पास दौलत भी है और शोहरत भी.
हाइलाइट्स
- व्रतिका गुप्ता ने 116 करोड़ का घर खरीदा.
- व्रतिका के पास Rolls-Royce Cullinan Black Badge कार है.
- व्रतिका ने लग्जरी होम डेकोर ब्रांड Maison Sia लॉन्च किया.
Success Story : यह महिला उस गाड़ी में चलती हैं, जो भारत में कुछ गिने-चुने लोगों के पास ही है. बॉलीवुड के किंग खान मतलब शाहरुख खान उस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस महिला ने अपने दम पर मुंबई के पॉश इलाके में 1 अरब से अधिक की कीमत वाला घर खरीदा है. सफलता की यह कहानी सिर्फ एक महिला की सफलता नहीं है, बल्कि उस जुनून, आत्मविश्वास और विजन की मिसाल है, जो किसी भी सपने को हकीकत में बदल सकती है. आज की कहानी की मुख्य नायिका हैं व्रतिका गुप्ता.
व्रतिका गुप्ता ने एक सामान्य फैशन डिजाइनर के रूप में शुरू किया था, लेकिन उनकी सोच हमेशा कुछ अलग और बड़ा करने की थी. व्रतिका ने NIFT और पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की, जो उनकी क्रिएटिव जर्नी की नींव बने. करियर की शुरुआत उन्होंने अंजुमन फैशंस लिमिटेड से की और फिर 2009 से 2011 तक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अंजु मोदी के साथ काम कर अपने काम को और निखारा.
अपने पति के साथ बनीं आंत्रप्रेन्योर
व्रतिका ने सीखा था कि हमेशा चलते रहना है और थकना-रुकना नहीं है. 2017 में उन्होंने अपने पति नकुल अग्रवाल के साथ Vratika & Nakul की शुरुआत की. यह उनके आंत्रप्रेन्योरशिप की पहली झलक थी, जिसने जल्द ही लग्जरी डेकोर की दुनिया में उनका नाम स्थापित कर दिया. 2022 में उन्होंने मैंशन सिया (Maison Sia) नाम से एक लग्जरी होम डेकोर ब्रांड लॉन्च किया, जिसका मकसद वैश्विक स्तर के डेकोर ब्रांड्स को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाना था. उनके इस उद्यम ने उन्हें एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित कर दिया.
उनकी क्रिएटिव नजर और बाजार की गहरी समझ ने उन्हें भीड़ से अलग बनाया. चाहे भारतीय हस्तशिल्प को आधुनिक डिज़ाइनों के साथ मिलाना हो या भारत में लग्जरी होम डेकोर का उभरता बाज़ार पहचानना. व्रातिका ने हर कदम सोच-समझकर रखा. इसका प्रमाण है उनका मुंबई के थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Three Sixty West) प्रोजेक्ट में 49वीं मंजिल पर 12,138 स्क्वायर फीट का शानदार अपार्टमेंट खरीदना, जिसकी कीमत 116 करोड़ रुपये से भी अधिक है और जो 2024 का पहला 100 करोड़ से ऊपर का रेजिडेंशियल डील भी बना.
क्रिएटिविटी को ही बनाया बिजनेस
इसके साथ ही व्रातिका भारत की उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने Rolls-Royce Cullinan Black Badge जैसी दुर्लभ और महंगी कार खरीदी है. इस कार की कीमत 12.25 करोड़ रुपये से शुरू होती है और यह केवल कुछ चुनिंदा हस्तियों के पास ही है, जिनमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हैं. यह सब न सिर्फ उनकी वित्तीय कामयाबी का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को बिजनेस में बदलकर कितनी ऊंचाइयां छू ली हैं.

मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ें
Source link