‘दुश्मन मुल्क’, सुरेश ओबेरॉय ने की पीएम मोदी की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर पर किया रिएक्ट

सुरेश ओबेरॉय
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक किया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इसकी सफलता के बाद अनुपम खेर, रितेश देशमुख, हिना खान जैसे कई सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट किया है और पहलगाम अटैक के बाद भारत के इस जवाब पर खुशी जाहिर की। भारत-पाक तनाव के बीच अब ऑपरेशन सिंदूर पर दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने रिएक्ट किया है। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की और पाकिस्तान को दुश्मन मुल्क बताया है।
सुरेश ओबेरॉय ने ऑपरेशन सिंदूर पर तोड़ी चुप्पी
ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने बात करते हुए कहा, ‘आप देश (पाकिस्तान) को हमारा पड़ोसी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे अपना दुश्मन देश कहूंगा… क्या हमें इसे आतंकवादी देश कहना चाहिए? मोदी जी को उनके वादे को पूरा करने के लिए सलाम करता हूं वे एक महान नेता है। (पहलगाम) हमले में जिन महिलाओं ने अपने पतियों को खोया है, उन्हें इस देश के लिए उनके बलिदान के लिए सम्मान दिया जाना चाहिए… यह युद्ध विराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है…। हमें पाकिस्तानी अभिनेता और क्रिकेटरों को भारत में बुलाने में शर्म आनी चाहिए। मैं आतंकवादी देश नहीं पाकिस्तान को दुश्मन मुल्क समझता हूं।’
विलेन बन सुरेश ओबेरॉय ने कमाया नाम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी दमदार विलेन का जिक्र होता हैं, तो इसमें 70s के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय का नाम जरूर लिया जाता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब इज्जत कमाई है। सुरेश एक बेटे और बेटी के पिता है, उनके बेटे विवेक ओबरॉय बॉलीवुड अभिनेता हैं और बेटी का नाम मेघना ओबरॉय हैं। सुरेश ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी। उन्हें ‘फिरंगी’, ‘कभी खुशी कभी गम’ ‘लावारिस’, ‘नमक’, ‘हलाल’, ‘घर एक मंदिर’, ‘मिर्च मसाला’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। ‘अवेकिंग की ब्रह्माकुमारी’ जैसे शोज को भी होस्ट कर चुके हैं और सीनियर आर्टिस्ट के रूप में ‘सोचा ना था’, ‘अट्टहास’, ‘मणिकर्णिका’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।