देश/विदेश

‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले’, न्यूज़ 18 के कार्यक्रम ‘रंग बरसे’ में कल्पना ने बांधा समा, होली के रंग सराबोर हुए लोग

पटना. होली के अवसर पर न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड की ओर से पटना के होटल मौर्य में रंगे बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जानी-मानी गायिका कल्पना ने होली के गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. कल्पना समेत अन्य कलाकारों ने न्यूज़ 18 के मंच से जैसे ही ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले…’ गीत गया  कार्यक्रम में मौजूद अतिथि भी उनके साथ यह गीत गुनगुनाने लगे. इस दौरान कल्पना ने होली के अलग-अलग गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया.

न्यूज़ 18 के इस खास कार्यक्रम रंग बरसे में कल्पना के अलावा सुनील छैला बिहारी, रानी, अमर आनंद, अंकित, संजोली समेत तमाम कलाकारों ने होली के अलग-अलग गीतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. दरअसल फाल्गुन का महीने शुरू होते ही लोगों पर होली की खुमारी चढ़ जाती है ऐसे में न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड ने हर साल की तरह इस साल भी होली से पहले विशेष संस्कृति कार्यक्रम रंग बरसे का आयोजन किया.

बता दें, न्यूज़ 18 के इस खास कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में आम से लेकर खास मेहमान शामिल हुए. पटना के होटल मौर्या में आयोजित रंग बरसे कार्यक्रम में बिहार के उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री लेसी सिंह,  मदन सहनी समेत अन्य नेता, मंत्री, उद्योगपति व अन्य जगत के दिग्गज लोग मौजूद थे. इस दौरान न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के इनपुट एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया.

इस कार्यक्रम का आयोजन वास्तु विहार, गोपाल नारायण यूनिवर्सिटी, R बाजार, लाल बाबा राइस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से किया गया.

Tags: Bihar News, Holi festival, PATNA NEWS


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!