बीच सीरीज में ही बदल गया इन 2 टीमों का शेड्यूल, पाकिस्तान की वजह से लिया गया ऐसा फैसला

यूएई बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज
Bangladesh vs UAE: बांग्लादेश की टीम इस समय यूएई की दौर पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई हुई है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जा चुका है, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरा टी20 मैच 19 मई को होगा। लेकिन अब टी20 सीरीज के बीच में ही इनके शेड्यूल में बदलाव हुआ है। अब एक तीसरा टी20 मैच भी शेड्यूल में जोड़ा गया है, जो 21 मई को खेला जाएगा। अब ये सीरीज तीन मैचों की हो गई है।
पाकिस्तान दौरे को लेकर अनिश्चित है बांग्लादेश
बांग्लादेश को यूएई के दौरे के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाना था, जहां उसे पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से बांग्लादेश इस दौरे के बारे में अनिश्चित है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसका फाइनल 25 मई को होगा। ऐसे में अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाएगी भी, तो यह 25 मई के बाद भी संभव हो सकेगा।
आगे बढ़ सकता है बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के अपने दौरे को लेकर संशय की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से एक ज्यादा टी20 मैच खेलने का अनुरोध किया था, जिसे UAE बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश सरकार से निर्देश मिला है कि पाकिस्तान का दौरा आगे बढ़ सकता है।
परवेज हुसैन ने लगाया था शतक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में यूएई को 27 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। तब बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन इमोन ने शतक लगाया था और 100 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही टीम 191 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो पाई थी। इसके बाद हसन महमूद की गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई थी। हसन महमूद ने तीन विकेट हासिल किए थे। यूएई की तरफ से मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे।