मध्यप्रदेश
Power cut in Danishkunj, Subhashnagar-Bairgarh tomorrow | दानिशकुंज, सुभाषनगर-बैरागढ़ में कल बिजली कटौती: भोपाल के 40 इलाकों में असर; कान्हाकुंज-आशीर्वाद कॉलोनी में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

भोपाल के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को डेढ़ से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिशकुंज, दानिश हिल्स व्यू, सुभाषनगर, बैरागढ़ गांव, कान्हाकुंज,
.
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कोरल वुड, सागर पर्ल, ईडन पार्क, गोल्डन वैली विलास एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक दानिश हिल्स व्यू-4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज 1 और 2 समेत आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से 11.30 बजे तक जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, महावीरपुरा, माता मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, पातरा धोबी घाट, रोस्सीपुरा एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सागर गोल्डन पाम, एबी स्मार्ट सिटी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, सुभाषनगर, अर्जुन नगर, अशोक नगर, चंबल कॉलोनी, शालीमार कॉम्पलेक्स, अशोका इन्क्लेव, पुल बोगदा, नई बस्ती, मीरपुर एवं आसपास।
Source link