6000 KM दूर से पाकिस्तान के लिए भारत ने बिछाया जाल, जयशंकर के दांव से शहबाज-मुनीर चारों खाने चित

Last Updated:
S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप से मुलाकात कर आतंकवाद, द्विपक्षीय साझेदारी और वैश्विक स्थिति पर चर्चा की. वह डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे.
नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर.
हेग. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. तीन देशों की छह दिन की यात्रा के पहले चरण में वह 19 मई को नीदरलैंड की प्रशासनिक राजधानी हेग पहुंचे. इसके अलावा, वह डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे.
बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हेग में मेरी मेजबानी करने के लिए नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप का धन्यवाद. पहलगाम हमले की नीदरलैंड द्वारा की गई कड़ी निंदा की सराहना करता हूं. आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता के लिए समर्थन के लिए भी. यूरोपीय संघ के साथ हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और जुड़ाव को गहरा करने पर व्यापक चर्चा हुई. बहुध्रुवीयता के युग में वैश्विक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.”
Pleased to meet Defence Minister Ruben Brekelmans in The Hague today.
Exchanged views on our respective security perspectives and challenges. Also spoke about the benefits of forging a bilateral defence partnership. @DefensieMin
🇮🇳 🇳🇱 pic.twitter.com/RZ4SPQDnKT
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2025