Woman dies due to lightning in Sidhi | सीधी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत: दो बच्चों समेत 5 लोग झुलसे; आम के पेड़ पर गिरी थी बिजली – Sidhi News

बच्ची भी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई है।
सीधी जिले में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बहरी थाना क्षेत्र के सरेह गांव में रात 8 बजे के करीब यह हादसा हुआ।
.
एक आम के पेड़ पर गिरी बिजली की चपेट में आने से 50 साल की सिमिया मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य लोग भी झुलस गए। घायलों में राम अनुज कोरी (25), अर्जुन कोरी (27), सीमा कोरी (22), आशीष कोरी (5) और रूही कोरी (2) शामिल हैं।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अरविंद सोनी के अनुसार, गांव में दो परिवारों के घरों के पास स्थित आम के पेड़ पर बिजली गिरी। पेड़ के आसपास मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए।
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी विशेष निगरानी कर रही है।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Source link