मध्यप्रदेश

Loss of smell and taste, fever and shortness of breath | गंध-स्वाद गायब, बुखार-सांस की तकलीफ, ​​​​​वायरल बनकर लौट रहा कोरोना: रीजनल रेस्पिरेशन डिजीज इंस्टीट्यूट में 10% मरीजों में मिल रहे पुराने लक्षण – Bhopal News

कोविड-19 एक बार फिर वापस लौट आया है। कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है। मुंबई और इंदौर में कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत के बीच भोपाल भी इस खतरे से अछूता नहीं है। राजधानी के रीजनल रेस्पिरेशन डिजीज इंस्टीट्यूट की ओपीडी में आन

.

संस्थान के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा बताते हैं कि इन मरीजों में बुखार, गंध-स्वाद का चले जाना, बदन दर्द, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह लक्षण 2020 की कोविड लहर की याद दिलाते हैं। हालांकि, बीमारी 7 से 10 दिन में ठीक भी हो रही है। कुछ मरीजों को जरूर भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।

कोरोना वायरस का एक सब वैरिएंट जेएन.1 देश में तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आरटी पीसीआर जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मौजूद है। संदेह होने पर मरीज जांच करा सकते हैं।

जेपी की ओपीडी में 30% इजाफा जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोमवार को 30 प्रतिशत मरीज ज्यादा आए। बुखार, फेफड़ों में संक्रमण, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं।

मरीजों के लक्षण बता रहे बीमारी का हाल

  • साकेत नगर निवासी 18 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटने के बाद बुखार, बदन दर्द और गंध न आने की शिकायत के साथ मिरेकल अस्पताल पहुंचा। लक्षणों के आधार पर उसका इलाज किया जा रहा है।
  • जवाहर चौक निवासी 53 वर्षीय महिला को 5 दिन तक कोई स्वाद और गंध महसूस नहीं हुआ। घर पर ही रैपिड टेस्ट किया। रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि उनके लक्षण पूरी तरह कोविड जैसे हैं।

क्या जेएन.1 खतरनाक है

  • यह तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के हैं।
  • यह उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें वैक्सीन लगी हो या पहले कोविड हो चुका हो।
  • डब्लूएचओ और भारत सरकार ने इसे “वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” की श्रेणी में रखा है, यानी इस पर नजर रखी जा रही है। लेकिन यह फिलहाल बहुत गंभीर नहीं है।

जेएन.1 के लक्षण

  • बुखार या ठंड लगना
  • गले में खराश
  • खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध और स्वाद की कमी (कुछ मामलों में)
  • उल्टी-दस्त, पेट दर्द (कुछ मरीजों में ये लक्षण भी सामने आ रहे हैं)

यह सावधानियां जरूरी:

  • मास्क पहनें, विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में।
  • हाथों की सफाई बार-बार करें।
  • धूल और प्रदूषण से बचें।
  • इन्हेलर या दवाएं समय पर लें (यदि पहले से अस्थमा, सीओपीडी के मरीज हैं)।
  • डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें, अगर गंध या स्वाद चला जाए, उल्टी-दस्त हो या सांस लेने में तकलीफ हो।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!