Case of selling pond by manipulating government records | सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर कर तालाब बेचने का मामला: भटाई शुरू होने पर पार्षद ने रुकवाया काम; तहसीलदार ने मांगी पटवारी से जांच रिपोर्ट – Satna News

क्षेत्र के 11 तालाबों में से 4 पहले ही घोषित हो चुके हैं सरकारी।
सतना में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर सरकारी तालाब को बेचने का मामला सामने आया है। बगहा पटवारी हल्का के गढ़िया टोला में स्थित ढाई एकड़ का तालाब बिक्री का मामला तब उजागर हुआ, जब खरीदारों ने तालाब की भटाई शुरू की।
.
वार्ड पार्षद अभिषेक तिवारी और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया। पार्षद की शिकायत पर रघुराजनगर तहसीलदार ने पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। बगहा पटवारी हल्का में तीन तालाब हैं, जिनमें अभी पानी भरा हुआ है। गढ़िया टोला स्थित इस तालाब की आराजी नंबर 890 है।
11 में से 4 तालाब पहले ही सरकारी घोषित वार्ड क्रमांक 3 बगहा और गढ़िया टोला में कुल 120 एकड़ क्षेत्र में 11 तालाब हैं। पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इनमें से 4 तालाबों को पहले ही सरकारी घोषित कर दिया था। शेष तालाबों पर भू माफिया की नजर बनी हुई है।
तहसीलदार ने शुरू की जांच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार वाटर बॉडी की संरचना से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। तहसीलदार सौरभ मिश्रा ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link