मध्यप्रदेश
High court strict on shortage of doctors in Kotma health center | कोतमा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी पर हाईकोर्ट सख्त: एक हफ्ते में 3 स्पेशलिस्ट समेत 7 डॉक्टर और उपकरण देने का आदेश – Anuppur News

जबलपुर हाईकोर्ट ने अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति का आदेश दिया है। कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर और चार सप्ताह में चार अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति करने को कहा है।
.
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के विरोध में देवशरण सिंह और दीपक पटेल ने 23 से 27 मार्च 2025 तक आमरण अनशन किया था। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने जबरन उनका आंदोलन समाप्त करा दिया था।
इसके बाद आंदोलनकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 17 मई को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गायनोलॉजिस्ट, सर्जरी स्पेशलिस्ट और मेडिसिन स्पेशलिस्ट की नियुक्ति का आदेश दिया। साथ ही 15 दिनों के अंदर डॉक्टरों के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराने को कहा है।
Source link