Bandhavgarh Tiger Reserve: सफारी के समय में परिवर्तन, सुबह 15 मिनट देरी से होगी शुरू, 31 जनवरी तक के लिए बदलाव – Bandhavgarh Tiger Reserve Changes In The Time Of Safari Will Start 15 Minutes Late In The Morning

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सफारी का समय बदला
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। 31 जनवरी तक के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का समय बदल गया है। अब सुबह की सफारी 15 मिनट देरी से और शाम की सफारी 15 मिनट बाद तक चलेगी। सफारी सूर्योदय और सूर्यास्त तक होती है इसीलिए 15 मिनट का समय बढ़ाया और घटाया गया है।
कोर जोन में सूर्योदय और सूर्यास्त तक होती है सफारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोर जोन में मगधी, ताला और खितौली तीन गेट हैं, जिसमे 31 जनवरी तक सफारी के समय में परिवर्तन हुआ है। बांधवगढ़ में सुबह की सफारी 6:45 बजे से 11:30 बजे तक होगी। शाम की सफारी 3:00 बजे से 5:45 तक चलेगी। नाइट सफारी शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रहेगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि कोर जोन में सफारी सूर्योदय से सूर्यास्त तक होती है, इसीलिए समय आगे पीछे होता रहता है।