Protest in Neemuch over controversial statement on army | नीमच में सेना पर विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन: आप कार्यकर्ताओं ने विदेशी झंडे और नेताओं के पोस्टर कुचले – Neemuch News

नीमच में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर तुर्किये, चीन और पाकिस्तान के झंडे और विवादित बयान देने वाले नेताओं के पोस्टर वाहनों से कुचले। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय
.
प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। मंत्री विजय शाह पर सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने का आरोप है। इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। मामला धारा 152, 196 (1) बी और 197 के तहत दर्ज किया गया है।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक बताया था। आप कार्यकर्ताओं ने इसे सेना और देशभक्त नागरिकों का अपमान माना।
ज्ञापन में दोनों मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की गई। आप ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Source link