YouTuber Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor – यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डेयरी के पन्नों से खुले क्या-क्या राज? आप भी जान लें

पाकिस्तानी जासूस और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी से एजेंसियों के सामने एक-एक कर कई खुलासे हुए हैं. डायरी के पन्ने सामने आने के बाद ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ नजर आता है.
2012 की इस पुरानी डायरी में ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान के अनुभव और जानकारी साझा की है. यात्रा के दौरान जो भी अनुभव हुए उन सभी को डायरी में दर्ज किया गया है.
ज्योति ने लिखा –
पाकिस्तान की 10 दिन की यात्रा पूरी करके आज अपने देश इंडिया/भारत लौट आई हूं. इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से बहुत प्यार मिला. हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त भी हमसे मिलने आए. लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का समय बहुत कम था.
सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, लेकिन दिलों में जो गिले-शिकवे हैं वे मिट जाएं. हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं. अगर ऐसा कुछ हो जो वीडियो में शेयर न किया हो, तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. अब दीजिए इजाजत, पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी.
रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान सरकार इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं. वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी, उनसे मिल पाएं. पाकिस्तान के बारे में जितना कहो उतना कम है. क्रेजी और कलरफुल.
पुलिस रिमांड पर है ज्योति
हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है. वहीं, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है.
Source link