Operation Sindoor | India – Pakistan Border | उत्तर कश्मीर में भारतीय सैनिक की चौकसी और ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी.

Last Updated:
India – Pakistan Border : साहिर लुधियानवी की लिखि ये पंक्तियां इस जवान पर सटीक बैठती हैं जो पाकिस्तान से लगी सीमा पर मुस्तैद है. मोहम्मद रफी ने इसे गाया था और फिल्म आंखें में फिल्माया गया.
पाकिस्तान सीजफायर की शर्तों से फिसला तो मुकम्मल जवाब मिलेगा
हाइलाइट्स
- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला किया.
- उत्तर कश्मीर में LoC पर भारतीय सैनिक चौकसी कर रहे हैं.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
20 मई 2025 की सुबह. उत्तर कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर एक भारतीय सैनिक चौकसी कर रहा है. फोटो में विपरीत मौसम के बावजूद उसकी मुस्तैदी दिख रही है. वो रण में उतरने को तैयार है. उसके हाथ में INSAS राइफल है. वह घाटी को देख रहा है. सामने कांटेदार तार का बाड़ है. यह भारत और पाकिस्तान की तनावपूर्ण सीमा दिखाता है. दूर बर्फीले पहाड़ हैं. पास में एक छोटा बंकर है. इसमें रेत की बोरियां हैं. बंकर की खिड़की से देखने की जगह है. एक तिरंगा हवा में लहरा रहा है. यह सैनिक के कर्तव्य को दर्शाता है.
यह फोटो मीडिया टूर के दौरान ली गई. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की तैयारी दिखाता है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था. जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की हिमाकत की तो भारतीय एयरफोर्स प्रलय बनकर टूट पड़ी. पाकिस्तान के नौ एयरबेस तबाह हो गए. रावलपिंडी पर हमले ने पाकिस्तानी आर्मी को बेचैन कर दिया. किराना हिल्स के पास अटैक से तो वो और डर गया. यह 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का जवाब था. उस हमले में 26 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान ने आतंकियों को भेजा था.
ऑपरेशन सिंदूर जारी है..
इस पोस्ट पर खड़ा ये जवान हमारी मजबूत रक्षा रणनीति का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर जारी है. ये बार-बार कहा जा रहा है. सेना ने LoC पर सैनिक बढ़ाए हैं. उत्तर कश्मीर में 15% ज्यादा सैनिक तैनात किए गए. ड्रोन और थर्मल कैमरे से 24 घंटे निगरानी हो रही है. सैनिक के पास नाइट विजन चश्मे हैं. सैटेलाइट डिवाइस से श्रीनगर कमांड सेंटर से संपर्क है. बोफोर्स तोपें LoC के पास रखी गई हैं. पैरा SF यूनिट गश्त कर रही है.
पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर से उसे शर्मिंदगी हुई. लेकिन भारत तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 मई को चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने कुछ भी गड़बड़ किया तो उसे भारी नुकसान होगा.
यह जवान तनाव के बीच डटा है. ताकि हम चैन की नींद सो सकें. उसकी पोस्ट मजबूत है. तकनीक, रणनीति और देशभक्ति उसे ताकत देती है. सीमा पर सैनिकों का जज्बा देशभक्ति से ओतप्रोत है. पाकिस्तान की हरकत का कड़ा जवाब देने को वो तैयार हैं.

आलोक कुमार न्यूज 18 में हिंदी डिजिटल के संपादक हैं. इनके जिम्मे कई स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. पिछले दो दशकों में यूनीवार्ता, बीबीसी, सहारा, टीवी 9, टाइम्स नेटवर्क और जी ग्रुप में अलग-अलग भूमिकाओं में रहे हैं.
आलोक कुमार न्यूज 18 में हिंदी डिजिटल के संपादक हैं. इनके जिम्मे कई स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. पिछले दो दशकों में यूनीवार्ता, बीबीसी, सहारा, टीवी 9, टाइम्स नेटवर्क और जी ग्रुप में अलग-अलग भूमिकाओं में रहे हैं.
Source link