Budget for Rewa in the cabinet meeting held at Rajwada | रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए 321 करोड़ स्वीकृत: नया ओपीडी भवन, मेटरनिटी ब्लॉक, मल्टी लेवल पार्किंग बनेगा – Rewa News

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के बाद कैबिनेट बैठक की शुरुआत हुई।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके लिए मंगलवार को इंदौर में हुई राज्य की मंत्री परिषद की बैठक में 321 करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत हुआ है।
.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त करने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मंत्रिपरिषद ने इंदौर के एमवाय चिकित्सालय के लिए 773.07 करोड़ रुपए और रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय के उन्नयन हेतु 321.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
राजेंद्र शुक्ल ने X पोस्ट में लिखा कि रीवा स्थित संजय गांधी चिकित्सालय में अब नवीन ओपीडी भवन, मेटरनिटी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल, मल्टी लेवल पार्किंग, आवासीय परिसर, मॉडर्न किचन, डोरमेट्री, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक एवं कैंसर इकाई के लिए बंकर बनेगा। यह पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी प्रयास सिद्ध होगा।
Source link