Two people including a girl died in a bus and car collision | बस और कार की टक्कर, युवती सहित दो की मौत: 15 मिनट में लौट आऊंगा… कहकर घर से निकले पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की भी मौत – Bhopal News

बैरसिया थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पचमढ़ी निवासी युवती और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नरेला के पंप के पास तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ।
.
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि पचमढ़ी निवासी अश्विनी बागड़ी (25) अपने भाई के साथ बड़ी बहन से मिलने ट्रैवल्स की कार से बैरसिया आ रही थीं। सोमवार को जैसे ही उनकी कार नरेला के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस अचानक उनकी लेन में आ गई। कार चालक के पास संभलने का मौका नहीं था और भीषण टक्कर हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने अश्विनी बागड़ी और कार चालक रोहन ठाकुर (22) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अश्विनी के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही अश्विनी की बहन मौके पर पहुंची। शवों को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूटर फिसला, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत
भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में सोमवार रात एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें पीडब्ल्यूडी कर्मचारी हिमांशु जैन (35) की मौत हो गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर संधू ने बताया कि हिमांशु जैन 1100 क्वार्टर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते थे।
सोमवार रात करीब 10 बजे वह स्कूटर से घर से निकले थे और मां से कहकर गए थे कि 15 मिनट में लौट आऊंगा। लेकिन शाहपुरा लेक से पहले उनका स्कूटर फिसल गया और वह सिर के बल गिर पड़े।
राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को देर रात मिली। हिमांशु अपने पीछे 7 साल के बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।
Source link